Loading...
अभी-अभी:

अस्पताल शिफ्ट पर जबरन बवाल: डेढ़ करोड़ की लागत से बने अस्पताल की शिफ्टिंग में किरंदुल नप अध्यक्ष मृणाल रॉय ही धरना प्रदर्शन करने लगे

image

Mar 2, 2023

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में अजीबोगरीब नेतागिरी किरंदुल शहर में देखने को उस वक्त मिल जब किरंदुल में सत्तापक्ष के नेता नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर धरना देने बैठे नजर आये। दरअसल पूरा माजरा किरंदुल में संचलित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को  कड़मपाल में बने नवीन 30 बिस्तर अस्पताल में शिफ्ट करने से जुड़ा है। पालिकाध्यक्ष मृणाल रॉय बंगाली कैम्प में चल रहे पुराने  अस्पताल को  डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से कड़मपाल में बने नये भवन में शिफ्ट नही होने देना चाहते हैं। जिसके लिये वे पुराने अस्पताल के सामने ग्रामीण महिलाओं के साथ धरना देते नजर आये।

जबकि कड़मपाल में बने नये भवन के उद्घाटन में खुद नगरपालिका अध्यक्ष मृणालरॉय 31 जनवरी 2021 को पहुँचे हुये थे। जहाँ आज भी लोकार्पण के पत्थर पर उनका नाम अंकित है, जिसके लोकार्पण में छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा,बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक देवती कर्मा, भी पहुँची हुई थी, मगर आज इसी नवीन भवन 30 बिस्तर अस्पताल में जब अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन अस्पताल को शिफ्टिंग करने जा रहा है, तो नेता अपने चाल चरित्र के हिसाब से रंग बदलते हुए विरोध करने उतर गये है, और विरोध  भी  स्वयं अपनी सरकार का? इससे अधिक हास्यपद क्या हो सकता है।

डेढ़ करोड़ रुपये डीएमएफ मद से लगकर नया भवन बना है

बता दे आपको की जिस जगह वर्तमान में अस्पताल संचलित हो रहा है वह बहुत  अधिक छोटा भवन और अव्यवस्थित हालात में इसी वजह से कड़मपाल के पास बने भवन में अस्पताल प्रबंधन जल्द शिफ्ट कर लोगो को राहत देना चाहता है। फिर अगर सरकार ने इतनी लंबी राशि खर्च कर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पताल बनवा दिया है तो आखिर उस पर शिफ्टिंग में अड़चन डालकर अपनी ही राजनीति को दागदार बना रहे हैं नेता।

बीआर पुजारी सीएचएमओ दंतेवाड़ा

लगातार प्रयास किया जा रहा कि नवीन भवन में अस्पताल शिफ्ट किया जा सके ताकि सुचारू रूप से बड़े अस्पताल में व्यवस्थाए हो सके। पर कुछ दिक्कतें आ रही जल्द ही बात कर समाधान निकाला जाएगा