Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड में 15 फ़ीसदी महंगी हो सकती है अंग्रेजी शराब, शराब की नई पॉलिसी पर कैबिनेट में कल लग सकती है मोहर

image

Mar 1, 2023

देहरादून।। 

उत्तराखंड में 15 फ़ीसदी महंगी हो सकती है अंग्रेजी शराब।।

शराब की नई पॉलिसी पर कैबिनेट में कल लग सकती है मोहर।।

वित्त विभाग 4000 करोड़ के राजस्व लक्ष के पक्ष में।।

राज्य में जीएसटी के बाद सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी से मिलता है।।

मौजूदा वित्तीय वर्ष में सरकार ने 3600 करोड़ का रखा है लक्ष।।

अभी तक विभाग के पास 3150 करोड का आ चुका है राजस्व।।

नई आबकारी नीति को कल धामी कैबिनेट दे सकती हैं मंजूरी।।

https://twitter.com/mishra_satish/status/1630615536626450432

देहरादून- प्रदेश में भर्ती घपलों की जांच सिटिंग जज की निगरानी में किए जाने को लेकर जहां कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं तो वहीं भाजपा ने कहा है कि युवाओं की इच्छा के अनुरूप सरकार ने यह फैसला लिया है। कहा कि जब-जब भर्तियों में घपले की बात आई है सरकार ने निष्पक्षता से जांच कराई है और दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा । भाजपा ने कहा है कि अब सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इन सभी भर्ती घोटालों की जांच सिटिंग जज  की निगरानी में हो और जो जांच में सामने आएगा उससे दूध का दूध और पानी का पानी होगा। कहां की भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की तरह नहीं है जो जांच से भागे।

जोशीमठ: जोशीमठ में मारवाड़ी-थैंग मोटर मार्ग पर बारात से लौट रहा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया..... हादसे में 12 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से दो की मौत हो गई.... वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया...जहां सभी का इलाज जारी है

कल देर रात्रि जोशीमठ के सामने चाइ थाई गांव के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.. उक्त वाहन महिंद्रा बोलेरो (UK11TA 1789) जिसमे 12 लोग सवार थे, जोकि किलमाड़ा से शादी समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत थैंक गांव वापस जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से यह दुर्घटना घटित हो गयी।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में बचाव अभियान आरम्भ किया। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से 10 घायलों को निकालकर उपचार हेतु तत्काल अस्पताल पहुँचाया व 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शवो को भी मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
 घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से घायलों को हाय सेंटर गोपेश्वर के लिए रेफर किया गया