Nov 27, 2025
“सोलर सिस्टम से लेकर ह्यूमन ब्रेन तक – कल्याण कॉलेज के बच्चों ने कर दिया कमाल!”
भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग ने तीन दिवसीय भव्य मॉडल प्रदर्शनी आयोजित कर सभी को हैरान कर दिया। स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक समझ और क्रिएटिविटी का ऐसा प्रदर्शन किया कि देखने वाले तारीफ करते थक नहीं रहे।
50 से ज्यादा मॉडल बने आकर्षण का केंद्र
प्रदर्शनी में 50 से अधिक वर्किंग और नॉन-वर्किंग मॉडल्स लगाए गए। सोलर सिस्टम, पैलेमोन का हृदय-धमनी तंत्र, प्रोटोजोआ जनित रोग, जीवाश्म, परजीवी एल्बम, बायो-जियो केमिकल साइकिल, मानव व घोड़े का जैव विकास, ह्यूमन ब्रेन, क्रोमोसोम मॉडल और ‘उत्पत्ति जीवन’ का ऑटोमैटिक मॉडल सबसे ज्यादा चर्चित रहे। हर मॉडल में वैज्ञानिक सटीकता के साथ कलात्मकता का बेहतरीन मेल दिखा।
अतिथियों ने कहा – ये हैं आने वाले वैज्ञानिक
मुख्य अतिथि डॉ. हेमा कुलकर्णी (प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष, दुर्ग) ने मॉडल्स को शोध स्तर का बताया और छात्रों को भविष्य का वैज्ञानिक कहा। प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने इसे “अद्भुत प्रतिभा का विस्फोट” बताया और हर मॉडल की बारीकी से सराहना की।
छात्रों में भरा नया जोश
तीन दिन तक चली इस प्रदर्शनी ने न सिर्फ कल्याण कॉलेज बल्कि आसपास के अन्य कॉलेजों के छात्रों को भी प्रेरित किया। कई छात्रों ने कहा कि ऐसे आयोजन उन्हें विज्ञान को करीब से समझने और कुछ नया करने की प्रेरणा देते हैं।
टीम वर्क ने बनाया आयोजन यादगार
डॉ. शिप्रा सिन्हा (विभागाध्यक्ष), नुसरत खान, दिपांशु तारम, शैलेश कोशले, गंगा साहू सहित पूरे साइंस फैकल्टी और बॉयोटेक्नोलॉजी, फिजिक्स विभाग के शिक्षकों ने मिलकर इस प्रदर्शनी को सफल बनाया।







