Loading...
अभी-अभी:

हेलमेट लगाकर बैठक में पहुंचे BJP पार्षद, सीधी नगर पालिका में हंगामे का डर या ड्रामा?

image

Nov 27, 2025

हेलमेट लगाकर बैठक में पहुंचे BJP पार्षद, सीधी नगर पालिका में हंगामे का डर या ड्रामा?

कुबेर तोमर सीधी- मध्य प्रदेश के सीधी में नगर पालिका परिषद की बैठक उस समय चर्चा में आ गई जब भाजपा के सभी पार्षद हेलमेट पहनकर सभागार में दाखिल हुए। यह अनोखा प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया।

हेलमेट क्यों पहना?

भाजपा पार्षद पूनम सोनी ने बताया कि पिछली बैठक में कांग्रेस पार्षदों के बीच इतना झगड़ा हुआ था कि पानी की बोतलें और ग्लास एक-दूसरे पर फेंके गए थे। आज फिर मारपीट का डर था, इसलिए सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर आए। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में लापरवाही के गंभीर आरोप भी लगाए।

अध्यक्ष ने कहा – ये सिर्फ नौटंकी

नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा (कांग्रेस) ने हेलमेट वाले प्रदर्शन को महज ड्रामेबाजी बताया। उन्होंने दावा किया कि बैठक में कोई हेलमेट में नहीं दिखा और भाजपा पार्षद खुद हंसते-ठहाके लगाते रहे। सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि 24 वार्डों में गुणवत्तापूर्ण विकास हो रहा है।

देरी स्वीकारी, कार्रवाई का भरोसा

अध्यक्ष वर्मा ने माना कि कुछ कामों में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन घटिया काम करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है और सख्त कार्रवाई हो रही है।

सभी से साथ चलने की अपील

अंत में अध्यक्ष ने सभी पार्षदों से व्यक्तिगत राजनीति छोड़कर शहर के विकास में साथ आने की अपील की। बैठक भले ही हेलमेट और हंसी-ठिठोली के बीच शुरू हुई, लेकिन शहर की जनता अब असल कामकाज का इंतज़ार कर रही है।

Report By:
Monika