Loading...
अभी-अभी:

गुम बच्चे का मिला शव

image

Nov 28, 2022

गुम बच्चे का मिला शव. गरियाबंद जिले के ग्राम कस का मामला. अपने रिस्तेदार के यहां नामकरण के मांगलिक कार्यक्रम में आया था युवक  धमतरी जिले के ग्राम तरसीवा का है युवक.. युवक का उम्र लगभग 4,5 का है.युवक कल रविवार को दोपहर खाना खाने के बाद से गायब हो गया था. जिसे परिजन व ग्रामीणों द्वारा गांव व आसपास के गांव में पता तलास किया गया. पर गुम हुवे युवक देर रास्त तक  नही मिला. जो कि आज सुबह गांव के ही तलाब में गुम हुवे युवक के शव पाया गया. मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली की पुलिस टीम .....