Loading...

No-go Area में अदानी को कैसे मिली कोल खनन की अनुमति ?

image

Oct 13, 2021

धीरेंद्र गोस्वामी । हसदेव अरण्य क्षेत्र के नो गो एरिया को बचाने के लिए 300 किलोमीटर की पदयात्रा कर रायपुर पहुंचे आदिवासियों के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव ने बड़ा बयान दे दिया है। बता दें कि, टीएस सिंहदेव ने आदिवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं भी चाहते है कि यूपीए सरकार द्वारा तय किए गए नो गो एरिया में किसी भी सूरत में कोयला खनन ना हो। 

यूपीए सरकार ने खींची लक्ष्मण रेखा 
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा एक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है और किसी भी सरकार को उस लक्ष्मण रेखा को पार नही करना चाहिए क्योंकि लक्ष्मण रेखा को पार करने वाले का अंजाम अच्छा नहीं होता है। उन्होंने आदिवासियों को कहा कि वे वर्तमान में इस विषय पर कुछ करने की स्थिति में नही हैं लेकिन आदिवासियों की मंशा से वे मुख्यमंत्री को अवगत करा देंगे।

नो गो एरिया में अदानी को कोल खनन की अनुमति
गौरतलब है कि, यूपीए काल में मनमोहन सिंह की सरकार ने हसदेव अरण्य के जिन क्षेत्रों को नो गो एरिया घोषित कर दिया था छत्तीसगढ़ की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने उस नो गो एरिया में अदानी को कोल खनन की अनुमति दे दी है जिसका स्थानीय आदिवासी समुदाय विरोध कर रहा है।