Oct 14, 2021
दिलीप कुमार । कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्यकर्मी सेवा वृद्धि की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में 53 दिनों से धरना दें रहें हैं। क्रांतिकारी कोरोना योद्धा संघ के बैनर तले ये लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
लगातार आंदोलन के चलते लोग हो रहे बीमार
वहीं, इस दौरान कई लोग बीमार हो चुके हैं। वहीं एक मेल नर्स सर्पदंश का शिकार हो चुके हैं हालांकि समय पर ईलाज होने से उनकी जान बच गई।
नियमितिकरण की मांग पर डटे स्वास्थ्यकर्मी
बता दें कि सरकार ने उनकी नियमितीकरण एवं शर्तों पर स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है लेकिन फिर भी स्वास्थ्यकर्मी धरना प्रदर्शन स्थल पर डटे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह यहां से हटने वाले नहीं हैं।