Loading...

कोरबा वनमंडल में भालू के हमले से व्यक्ति घालय

image

Sep 15, 2023

कोरबा। कोरबा जिले के वन परिक्षेत्र इलाकों में वन्य प्राणियों के हमले की घटाएं बढ़ती जा रही है।  जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं।  जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं कोरबा जिले में खूंखार भालू ने एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू के शिकार बनने से बचने के लिए ग्रामीण ने अपनी जान की बाजी लगाकर भालू से डट कर मुकाबला किया और जैसे-तैसे उसकी जान बचाई। लेकिन भालू के हमले से शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया है।  जिसे इलाज के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया वहां से घायल को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है। यह पूरी घटना कोरबा वनमंडल के पसरखेत परिक्षेत्र में आने वाले पतरापाली गांव के आश्रित ग्राम बोइरझूमर टिकरा की घटना है।