Loading...

Anantnag Encounter:अनंतनाग के जंगलों में तलाशी अभियान जारी, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को घेरा

image

Sep 15, 2023

जम्मू-कश्मी (Jammu & Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में तलाशी अभियान जारी है. आतंकियों को मार गिराने के लिए अनंतनाग अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने कम से कम 3 आतंकवादियों को घेर लिया है, इन  आतंकियों में लश्कर का एक लोकल कमांडर उजैर खान भी शामिल है.वहीं अभियान के दौरान जख्मी हुए भारत के एक और जवान की मौत की खबर सामने आई है.  

बता दें कि, पैरा कमांडो इस समय आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं. तीसरे दिन भी कोकरनाग के जंगलों में आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. क्वाडकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों पर नजर रखी जा रही है. अभियान में पैरा कमांडो ने भी मोर्चा संभाला. घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों के बीच इस विशेष दस्ते को उतारा गया. 

कोकरनाग के गडूल के जंगलों में आतंकियों की मूवमेंट के इनपुट के बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स आरआर (RR), जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) की संयुक्त टीमों ने बुधवार को तलाशी अभियान शुरू किया था. घेराबंदी के दौरान जंगलों में छुपे आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान सेना की 19 आरआर (RR) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष धोनक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ऑपरेशन हुमायूं भट शहीद हुए.

एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए एक जवान ने लिखा, कर्नल मनप्रीत सिंह,  मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया. हमारी सेनाएं उजैर खान सहित 2 लश्कर आतंकियों को घेरने के संकल्प के साथ जटी हुई हैं