Feb 6, 2018
**रायपुर**। राजनांदगांव से सीएम डॉ. रमन सिंह की जीत की प्रबल संभावना है। नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव के कल दिये गये इस बयान पर जमकर सियासत हुई थी। लेकिन टी एस सिंहदेव ने आज अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने ये नहीं कहा कि राजनांदगांव से सीएम रमन की जीत होगी, बल्कि ये कहा था कि राजनांदगांव में जोगी की हार तय है।
**कांग्रेस की जीत सुनिश्चितः बघेल**
सिंहदेव ने कहा कि जोगी और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हैं, और दोनों समय-समय पर एक दूसरे की मदद करते रहतें हैं।
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के कल के बयान पर सभी ने आश्चर्य जताया था, और पार्टी के ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने इस बयान के विपरीत अपना बयान जारी किया था कि राजनांदगांव में न तो सीएम की जीत होगी और न ही जोगी की, बल्कि यहां से तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।
इस बयान पर चुटकी लेते हुए विधायक अमित जोगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव तो सीएम के स्टार प्रचारक बन गयें हैं।