Feb 6, 2018
इंदौर। आजकल इंदौर पुलिस बहुत सक्रिय नजर आ रही है पुलिस गुंडों पर नकेल कसने और उनकी आर्थिक कमर तोड़ने के लिया मकान तोड़ने के अधीयान का पार्ट टू शुरू हो चुकी है। इसके तहत पुलिस ने शहर के कुख्यात गुंडे सतीश भाऊ के मकान का अवैध हिस्सा ढहा दिया।भाऊ के मकान पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस और निगम को खासी तैयारी करना पड़ी।
इंदौर के गुंडों पर नकेल कसने के उद्देश्य से डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर 3 महीने पहले पुलिस ने गुंडों के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। इसके पहले चरण में 50 से अधिक गुंडों के मकान-दुकान तोड़ने के बाद अब पुलिस ने एक बार फिर शुरूआत कर दी है।
इसके तहत सबसे पहली कार्यवाही कुख्यात गुंडे सतीश भाऊ के मकान पर की गयी है। विष्णु उस्ताद हत्याकांड के आरोपी सतीश भाऊ पर 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। बताया जा रहा है कि यह मकान सतीश भाऊ ने 2 साल पहले अपने साथी अशोक ठाकुर के नाम से जेल डीजी संजय चौधरी से ख़रीदा था। गुंडे भाई ने अपने मकान में 5 सीसीटीवी कैमरा लगा रखे थे। कार्यवाही से पहले उसके मकान का बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही उसके सभी कैमरा निकाल लिए गए, वही कैमरे के डीवीआर भी बरामद किया गए है।
कार्यवाही करने पहुंची टीम को पता चला कि मकान में सतीश भाऊ का ससुराल पक्ष रहता हैै।उसका भी यहाँ आना-जाना है। भोपाल जेल में अपनी सजा पूरी करने के बाद वह जेल से छूट गया है। इसके चलते वह चोरी-छिपे शहर में दाखिल होता है। आर इसी के लिए इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 300 नगर निगमकर्मियों के साथ ही 1 एएसपी, 2 सीएसपी, 4 टीआई और 60 से अधिक पुलिस जवानो को तैनात की गया है। यही नहीं सतीश भाऊ का पैतृक निवास परदेशीपुरा इलाके में है।