Feb 24, 2023
रायपुर। कल रात बलौदाबाजार - भाटपारा मार्ग में हुई दुर्घटना के बाद अब उस पर सब आपने - आपने तरीखे से सांत्वना प्रकट कर रहे है। घटना के बाद सी एम भूपेश बघेल के ट्विटर के माध्यम से जानकारी मिली की उन्होंने सभी के उचित स्वस्थ लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को त्वरित सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिए है। जिसके बाद एक ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पर हुआ है जिसमे मृतक लोगों की आत्म की शांति और घायलों के स्वस्थ लाभ की बात कही गयी है।
वहीं फिर तीसरा ट्वीट मुख्यमंत्री बघेल की तरफ से हुआ है जिसमे मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों और 1 लाख देने की बात कही गयी है। जिस पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लिखा है की मै मांग करता हु भूपेश बघेल की सरकार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहा पर भी मृतकों 50 और घायलों को 10 -10 लाख मुआवजा प्रदान करें।
बता दें की प्रदेश के बलौदाबाजार - भाटपारा में बीती रात एक ट्रक और पिकप के मोड़ पर आमने सामने आने से भिड़ंत हो गयी थी जिसमे 11 लोंगो की मौत हो गयी है और कई लोग घायल है। मिली जानकारी के अनुसार उस वक़्त पिकप में 30 से 35 लोग सवार थे।








