Oct 12, 2022
रायपुर में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-67, भक्त माता कर्मा वार्ड एवं वार्ड क्रमांक-68, डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड के चंगोराभाठा एवं भाठागांव में श्रम विभाग द्वारा आयोजित पंजीयन शिविर में चेक वितरण किया गया। उक्त शिविर में मुख्यमंत्री के श्रम हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल शामिल हुए तथा मंडल द्वारा संचालित ’’मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना’’ के तहत वार्ड के 7 नोनियों (नंदिनी साहू, सरिता देवांगन, गोविन्द सिंह चौहान, अनुसुइया बाई चौहता, रजनी गिरेपुन्जे, ललिता निषाद एवं तुलसी बाई साहू) को 20-20 हजार की सहायता राशि, कुल राशि रू. 1 लाख 40 हजार चेक के माध्यम से स्वरोजगार/उच्च शिक्षा हेतु प्रदान किया गया। चेक वितरण पश्चात् सुशील सन्नी अग्रवाल द्वारा बताया गया कि यह योजना मुख्यमंत्री ,भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है, जिसमें श्रमिक की आश्रित पुत्रियों को उच्च शिक्षा एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए राशि रू. 20 हजार सीधे उनके खाते में प्रदान किया जाता है, ताकि हमारे प्रदेश की बेटियां योजना का नाम के अनुरूप सशक्त हो सके। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक-67 के पार्षद उत्तम साहू, रायपुर संभाग सहायक श्रमायुक्त, अनिल कुजुर, वरिष्ठ काग्रेस कार्यकर्ता आवेश खान,शरद गुप्ता,शंकर सेन, मनहरण यादव, सिद्धी ठाकुर, मानसी शर्मा, मोहन साहू एवं श्रमिक साथी एवं वार्डवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।








