Loading...
अभी-अभी:

तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मार कर पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल.

image

Feb 8, 2023

छत्तीसगढ़: बिलासपुर में तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं, कार सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कोटा थाना क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के अनुसार कोनी क्षेत्र के नीरतू गांव निवासी भूपेंद्र यादव (28) मंगलवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ कटीबंद जा रहा था, जहां अपने रिश्तेदार के घर जन्मदिन समारोह का आयोजन हो रहा था. अभी बाइक पर सवार तीन युवक गनियारी पहुंचे थे। तभी कोटा से आ रही एक तेज रफ्तार कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक सड़क से गिर गए. इस हादसे में बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में मृतक भूपेंद्र के दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर कार सड़क से उतर कर पलट गई, जिससे कार सवार गंगानगर निवासी आयुष बघेल भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि कार अभिषेक शर्मा चला रहे थे।

हादसे के बाद वह कार छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।