Aug 29, 2017
धमतरी : तांत्रिक बाबा के गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हुए हैं। तंत्र मंत्र की आड़ में ठगी करने वाला तांत्रिक अब दुष्कर्मी भी निकला। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर अब आरोपी तांत्रिक बाबा के खिलाफ दुष्कर्म का भी मामला दर्ज किया हैं। 27 अगस्त को एक ढोंगी बाबा को एसटीएससी छेड़खानी और टोनही प्रताड़ना के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। फिलहाल आरोपी जेल में हैं।
दरसअल आमापारा के रहने वाले ढोंगी बाबा प्रकाश मिश्रा लोगों का भूत भविष्य बताया करता था। जहां रोजाना दर्जनों लोग अपनी समस्या लेकर आते थे, लेकिन ये ढोगी बाबा गांव की भोली-भाली और अनपढ़ महिलाओं को जादू टोना का खौफ दिखाकर उनके अस्मत के साथ खिलवाड़ किया करता था। साथ ही इस राज को किसी को नहीं बताने के नाम पर अपने तंत्रमंत्र शक्ति से डराता था। जिससे डर कर कोई भी पीड़ित महिला अपनी मुंह नहीं खोल रही थी, लेकिन जब ढोगी बाबा की ये हरकत कांकेर की एक आदिवासी युवती के बर्दास्त से बाहर हुई तो वे इसकी शिकायत थाने में की।
पुलिस ने पीड़िता के बयान और डॉक्टरी मुलायजा के बाद आरोपी प्रकाश मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म, छेडखानी, एससीएसटी, धोखाधडी और टोनही प्रताडना के तहत मामला दर्जकर आरोपी को रिमांड पर जेल के सलाखों में पहुंचा दिया हैं।