Mar 1, 2024
HIGHLIGHTS
- एक-दो दिन में आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
- करीब 100 सांसदों के कट सकते हैं टिक
स्वराज न्यूज़ : बीजेपी लोकसभा चुनाव में इस बार नए चेहरों को मौका दे सकती है। जानकारी के मुताबिक पार्टी इस बार करीब 100 या इससे ज्यादा सांसदों के टिकट काट सकती है। BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की आज शाम बैठक है। जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है और एक-दो दिन में बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। bjp ने पिछले साल हुए अलग अलग विधानसभा चुनाव में भी कई विधायकों के टिकट काटे थे और इसमें सीनियर नेता भी शामिल थे। पार्टी नेताओं में इसकी चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में इस बार बड़ी संख्या में टिकट काटे जाएंगे और नए चेहरों को ज्यादा मौका मिलेगा।
