Loading...
अभी-अभी:

राम रहीम को पैरोल देने से पहले अभी हमारी मंजूरी लें: HC

image

Mar 1, 2024

HIGHLIGHTS

- सरकार को ऐसे पैरोल की सूची उपलब्ध कराने का आदेश

- 20 साल की जेल की सजा पाने वाले राम रहीम को बार-बार पैरोल देने के हरियाणा सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट की तीखी नजर

चंडीगढ़: राम रहीम को 50 दिन की पैरोल देने के मामले पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दी गई है. इसकी सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अब से राम रहीम को पैरोल देने से पहले हमारी इजाजत लें. राम रहीम को 2021 में 21 दिन की पैरोल भी मिली. कोर्ट ने राम रहीम को 10 मार्च को जेल में पेश होने का भी आदेश दिया है...

डेरा सच्चा सोडा के अध्यक्ष गुरमीत राम रहीम को रेप मामले में 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है. रोहताग की सुनारिया जेल में बंद बाबा राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 50 दिन की पैरोल दे दी है. इसके खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर मांग की कि राज्य सरकार राम रहीम को बार-बार अनावश्यक पैरोल दे.

मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकार लगाते हुए राम रहीम को पैरोल देने से पहले हाई कोर्ट से इजाजत लेने का आदेश दिया था. हाई कोर्ट ने कहा कि इस तरह से कितने कैदियों को पैरोल दी गई है, इसकी जानकारी हाई कोर्ट को दी जाए. वहीं, हाई कोर्ट ने राम रहीम को उसी दिन पेश करने और जेल में डालने का आदेश दिया है, जिस दिन 10 मार्च को उसकी पैरोल खत्म हो रही है. इस संबंध में आगे की सुनवाई 13 मार्च को होगी. खट्टर सरकार ने बचाव में कहा है कि राम रहीम को जेल नियमों के मुताबिक पैरोल दी गई है. उन्हें सिरसा आश्रम में जाने की इजाजत नहीं है.

राम रहीम को करीब एक महीने पहले राज्य सरकार ने 50 दिन की पैरोल पर रिहा किया था. पैरोल मिलने के बाद राम रहीम यूपी के बरनाला आश्रम पहुंचे और भक्तों को एक वीडियो संदेश दिया. राम रहीम ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक बार फिर आपकी सेवा में उपस्थित हुआ हूं. इससे पहले नवंबर-2023 में भी 21 दिन की पैरोल मंजूर की गई थी. जुलाई-2023 में 30 दिन की पैरोल दी गई थी. जनवरी-2023 में 40 दिन की पैरोल मंजूर हुई थी. अक्टूबर-2022 में 40 दिन की पैरोल मिली थी.

ननों से बलात्कार और हत्या के दो मामलों में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम को बार-बार पैरोल दिए जाने को लेकर हरियाणा की कट्टरपंथी सरकार की आलोचना हो रही है और विपक्ष ने राम रहीम को राजनीतिक कारणों से पैरोल दिए जाने का आरोप लगाया है।

Report By:
Author
Ankit tiwari