Loading...
अभी-अभी:

PM Modi का महिलाओं को बड़ा तोहफा, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 2 रुपये की कटौती, महिला दिवस पर हुआ ऐलान

image

Mar 8, 2024

LPG Price :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. जिसके तहत सरकार एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती करेगी... इस फैसले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के जीवन को आसान बनाना और पर्यावरण की रक्षा करना है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया -

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की छूट देने का बड़ा फैसला लिया है. इससे न केवल नारी शक्ति का जीवन आसान होगा बल्कि करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। इस कदम से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य बेहतर होगा।प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने एक्स अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी है और महिलाओं के हित में ये कदम उठाने की बात कही है।

एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो जाएंगे-

पीएम के इस बड़े कदम से लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. रसोई गैस की कीमतों में 100 रुपये की कटौती से कई शहरों में कीमतें कम हो जाएंगी। शहरों की बात करें तो दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 903 रुपये है और 100 रुपये की कटौती के बाद इसकी कीमत 803 रुपये हो जाएगी. जबकि मुंबई में एलपीजी की कीमत 902.50 रुपये है और अब इसकी कीमत 802.50 रुपये होगी. जबकि कोलकाता में एलपीजी की कीमत 1000 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है. लेकिन नई कीमतों के बाद इन शहरों में एलपीजी की कीमत क्रमश: 900 रुपये और 818.50 रुपये हो जाएगी...

Report By:
Author
Ankit tiwari