Loading...
अभी-अभी:

Rahul Gandhi Nomination Live : राहुल ने रायबरेली से दाखिल किया नामांकन, मां सोनिया और बहन प्रियंका साथ रहीं मौजूद

image

May 3, 2024

Lok sabha chunav : राहुल गांधी ने आज अपनी पुरानी सीट अमेठी छोड़कर रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी वाद्रा, जीजा रॉबर्ट वाद्रा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने अपनी उम्मीदवारी दाखिल की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. वायनाड सीट पर मतदान खत्म होने के बाद आज उन्होंने रायबरेली सीट से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। बता दें कि आज उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली सीट से और किशोरी लाल को अमेठी सीट से मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

अमेठी और रायबरेली में 20 मई को होगा मतदान

रायबरेली और अमेठी सीट पर 20 मई को ही वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. इससे पहले अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि पहले अटकलें थीं कि प्रियंका गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद सभी अटकलें खत्म हो गईं.

Report By:
Author
Vikas malviya