Feb 15, 2021
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'RRR'को लेकर एक बड़ा खुलासान सामने आया 'बाहुबली' फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की मुताबिक आलिया भट्ट अपनी इस फिल्म में खुद के लिए दो सॉन्ग गाने वाली हैं। बता दें इससे पहले आलिया ने डायरेक्टर इम्तिआज अली की फिल्म 'हाईवे' और शशांक खेतान की 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में खुद के लिए गाना गाया था।
5 भाषाओं में 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
साउथ के सुपर स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR' में आलिया एक गाने और एक डांस नंबर को अपनी आवाज देंगी । आलिया इस फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन में खुद के लिए दोनों गाने गाएंगी। फिल्म को 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।कुछ दिनों पहले राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'RRR' की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी। इस बात की जानकारी आलिया भट्ट ने 25 जनवरी को सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर दी थी। आलिया भट्ट ने पोस्टर शेयर कर लिखा था, " 'RRR' के लिए तैयार हो जाइए। 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज।"
https://twitter.com/aliaa08/status/1353622713537970177
'RRR' 450 करोड़ रुपए के बिग बजट में बन रही
इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता डीवीवी दानय्या ने कहा था, “हम 'RRR' की शूटिंग शेड्यूल के अंत के करीब पहुंच गए हैं और इस फिल्म को दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। हम दर्शकों के साथ सिनेमाघरों में दशहरा जैसे बड़े उत्सव को मनाने के लिए भी बेहद उत्साहित हैं।" राम चरण और जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट सीरीज बनाने वाले राजामौली की 'RRR' 450 करोड़ रुपए के बिग बजट में बन रही है।