Loading...
अभी-अभी:

सड़क किनारे वाहन में लगी आग, 1 व्यक्ति झुलसा बुरी तरह

image

Feb 15, 2021

पिण्डरा से कोठी की ओर जा रहे अज्ञात बोलेरो मैक्स वाहन में रविवार की रात मझगवां थाना क्षेत्र के चितहरा मोड़ के पास अचानक आग लग गई और देखते ही देखते बोलेरो वाहन धू धू कर जलने लगा, आग की लपटें आसमान छूने लगी, आग इतनी भीषण थी कि सड़क के किनारे की 50 मीटर तक की घास जल गई।

पेट्रोल लोडकर ले जा रहे थे कोठी

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मझगवां थाना पुलिस ने मौके का मुआयना किया लेकिन वाहन के आसपास कोई भी मौजूद नहीं मिला, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। अज्ञात वाहन में आग लगने के संबंध में यह भी जानकारी आ रही है कि उक्त वाहन से पिण्डरा में स्थित यूपी के पेट्रोल पंप से रात में उक्त वाहन से पिण्डरा में स्थित यूपी के पेट्रोल पंप से रात में पेट्रोल लोडकर कोठी ले जाया जा रहा था।

मझगवाँ थाना पुलिस जुटी खोज में

सूत्रों का कहना है कि वाहन में सवार व्यक्ति गांजा पी रहे थे तभी चिलम की चिंगारी से पेट्रोल में आग लग गई। सूत्रों की माने तो एक व्यक्ति आग से झुलस गया है जिसे सतना के बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी इस घटना को लेकर तथा घटना के कारणों की पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है। फिलहाल वाहन में लगी आग के कारणों का पता लगाने में मझगवाँ थाना पुलिस जुटी हुई है।