Loading...
अभी-अभी:

हर थिएटर में हनुमान जी के लिए बुक की जाएगी एक सीट, जनता के साथ बजरंगबली भी देखेंगे आदिपुरुष 

image

Jun 6, 2023

हर थिएटर में हनुमान जी के लिए बुक की जाएगी एक सीट, जनता के साथ बजरंगबली भी देखेंगे आदिपुरुष 


बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म "आदिपुरुष" 16 जून को रिलीज़ होने जा रही है, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर प्रभास इन दिनों आदिपुरुष को लेकर सुर्ख़ियों में छाए है. फिल्म की रिलीज़ का काउंटडाउन शुरू हो गया है. फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है, फिल्म मेकर्स ने रिलीज़ से पहले एक बड़ा फैसला सुनाया है, फिल्म मेकर्स ने ऐलान किया है कि रिलीज़ के बाद हर थियेटर में एक सीट हनुमान जी के लिए रिज़र्व रखी जाएगी, इस सीट पर कोई और नहीं बैठ सकेगा ऐसा पहली बार होगा जब मेकर्स ने फिल्म रिलीज़ होने पर एक सीट खाली रखने की बात की है.

फिल्म रिलीज़ होने में मात्र 10 दिन ही बाकी है, ऐसे में एक अलग तरह एक्सपेरिमेंट करते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया ही कि हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए रिज़र्व रखी जाएगी। ताकि हनुमान जी के प्रति लोगों की आस्था बनी रहे, इसके पीछे यह भी वजह बताई जा रही है कि जहां भगवान श्री राम का नाम लिया जाता है वहां हनुमान जी ज़रूर मौजूद होते है, इसीलिए जब थिएटर में फिल्म लगाई जाएगी तो एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रखी जाएगी।

फिल्म आदिपुरुष में श्री राम की भूमिका में प्रभास अपना जलवा बिखेरेंगे वहीं कृति सेनन माता सीता के किरदार में नज़र आएगी, फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है, फिल्म का बजट 500 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है फिल्म में राम जी और सीता जी की जोड़ी देखने के लिए फैंस काफी बेताब हो रहे है. ट्रेलर देखकर लोगों के मन में फिल्म को लेकर इंतज़ार बढ़ रहा है.