Loading...
अभी-अभी:

अनुपमा फेम नितेश पांडे ने दुनिया को कहा अलविदा, दो दिन पहले हुई थी एक और एक्टर की मौत

image

May 24, 2023

अनुपमा फेम नितेश पांडे ने दुनिया को कहा अलविदा, दो दिन पहले हुई थी एक और एक्टर की मौत


टीवी इंडस्ट्री के के कलाकार नितेश पांडे का निधन हो गया है. आज सुबह-सुबह नितेश के मौत की खबर आई है, जिससे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. जाने माने कलाकार नितेश मशहूर टीवी शो अनुपमा में धीरज कपूर का किरदार निभा रहे थे. महज़ 51 साल की उम्र में एक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश को मंगलवार की रात 2 बजे हार्ट अटैक आया था, एक्टर नासिक के पास शूटिंग करने गए थे, उसी समय कार्डियक अरेस्ट के दौरान एक्टर की मौत हो गई.

मिली जानकारी की माने तो एक्टर का परिवार पार्थिव शरीर लेने नागपुर पहुंच चुके है, एक्टर के निधन की खबर को उनके परिवार वालों ने कन्फर्म किया एक्टर की वाइफ की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है, महिला अपने पति की मौत से सदमे से है. परिवार वालों का कहना है नितेश बहुत ही ज़िंदादिल इंसान था और उन्हे किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी.

नितेश के वर्कफ़्रंट की बात करें तो नितेश ने कई फिल्मों में काम किया है, ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम में भी एक्टर शाहरुख़ खान के साथ नज़र आये थे. एक्टर सलमान खान की मूवी दबंग में भी नज़र आ चुके है. नितेश ने छोटे परदे पर भी कई सीरियल्स में काम किया है.

बता दें बीते 2 दिन पहले ही एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूत की मुंबई में मौत हुई थी, वहीं खबर आ रही है कि साराभाई वर्सेज साराभाई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की भी खबर आ रही है, हालांकि एक्ट्रेस की मौत के बारे में ज्यादा जानकारी अब तक नहीं मिल पा रही है.