Loading...
अभी-अभी:

कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर , अब एक शावक की मौत

image

May 23, 2023

कूनो नेशनल पार्क से बुरी खबर आने का सिलसिला ही नहीं रुक रहा है।  इस खबर के बाद लग रहा है की क्या वाकई कूनो नेशनल पार्क चीतो के लिए सही जगह है भी या नहीं। फिलहाल खबर यह आयी है की मादा चीता ज्वाला जिसने हाल ही में 4 शावकों को जन्म दिया था , उन चार शावकों में से एक की अब मौत हो गयी है।  बीते 24 मार्च को ही मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया था पर अब खबर यह है की उनमे से एक की मौत हो चुकी है।  बात करे अब चीतों  की संख्या की तो पार्क में अब 17 चीते और 3 शावक बचे है।  पिछले साल से अब तक 3 चीतो की मौत कूनो में पहले ही हो चुकी है और अब इस शावक की मौत होने से कई सवाल खड़े हुए है क्युकी अभी कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को राजनीती से ऊपर उठ कर चीतों के बारे में सोचने को कहा था और यह सवाल किया था की सिर्फ मध्य प्रदेश में ही क्यों चीतों को रखना है। प्रबंधन के लिए यह एक बड़ी चिंता है क्युकी जिस उत्साह के साथ नामीबिया से चीतो को लाया गया था , लग रहा था की प्रबंधन और सरकार ने अच्छी स्टडी करी है कूनो नेशनल पार्क के बारे में लेकिन ऐसा होता हुआ तो कुछ दिख ही नहीं रहा है , अब खबर यह भी है की चीतों को किसी और नेशनल पार्क में शिफ्ट करने की भी तैयारी है , देखना होगा की यह प्रोजेक्ट सरकार और प्रबंधन के लिए और क्या नई चुनौती लेकर आता है।