Loading...
अभी-अभी:

सोनम कपूर की मेहंदी पार्टी में मची धूूम, आज बंधेगी शादी के बंधन में

image

May 8, 2018

अभिनेत्री सोनम कपूर की मेहंदी पार्टी में उनके पिता अनिल कपूर, चचेरे भाई अर्जुन कपूर और बॉलीवुड की उनकी दोस्त-कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडिस ने धूम मचाई। रविवार को मेहंदी से पहले अभिनेत्री के जुहू स्थित घर में उत्सव हुआ जिसमें उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया था। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य तथा दोस्तों ने मेहंदी समारोह में मेहंदी लगाई। 

अभिनेत्री ने अपने मेहंदी समारोह में अबू जानी - संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना। आयोजन स्थल बांद्रा - कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) पहुंचकर अनिल कपूर ने मुस्कराते हुए मीडियाकर्मियों की तरफ हाथ हिलाया। इस समारोह में बोनी कपूर, जाह्नवी, खुशी, संजय कपूर उनकी पत्नी महीप कपूर, बेटी सहान्या, मोहिता मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मौजूद थे। 

इस महोत्सव में रेखा, करण जौहर, रानी मुखर्जी, फराह खान, शिल्पा शेट्टी, सिद्धांत कपूर, डिजाइनर कुणाल रावल और मसाबा गुप्ता भी शामिल हुए। सोनम अपने प्रेमी आनंद आहूजा के साथ आज एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगी।्र