Loading...
अभी-अभी:

'द केरल स्टोरी' ने छठे दिन भी की बंपर कमाई, विवादों का नहीं हुआ कोई असर

image

May 11, 2023

विवादों से चारों ओर घिरी फिल्म 'द केरल स्टोरी' ट्रेंडिंग मुद्दा बनी हुई है, फिल्म को लेकर जमकर विवाद देखने को मिल रहे है लेकिन इसके वावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. द केरल स्टोरी ने छह दिनों में कितनी कमाई कर ली है. छठे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म की कुल कमाई 68.86 करोड़ हो चुकी है. 

द केरल स्टोरी ने ओपनिंग डे पर 8.03 करोड़ की कमाई थी. फिर दूसरे दिन फिल्म ने ओपनिंग डे भी ज्यादा 11.22 करोड़ का आंकड़ा पार किया. तीसरे दिन फिल्म ने 16.4 और चौथे दिन 10.07 और पांचवे दिन फिल्म ने 11.14 करोड़ की कमाई की. 

फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म का जमकर विरोध हुआ लेकिन बंपर कमाई को देखा जाए तो फिल्म का इन विवादों पर कोई असर नहीं हुआ. विवादों से घिरी यह फिल्म मिड वीक में 12 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हो रही है. हालांकि अदा काफी समय से बड़े परदे से दूरी बनाये हुए थी लेकिन इस फिल्म के साथ उनके कमबैक की भी खूब सराहना की जा रही है.

फिल्म के बड़े परदे पर आते ही ब्लॉकबस्टर फिल्म किसी का भाई किसी की जान की तो मानो छुट्टी ही हो गई. सलमान खान स्टारर इस फिल्म को द केरल स्टोरी ने पछाड़ दिया।