May 10, 2023
सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 43% वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 35% वोट मिलने का अनुमान है। जेडीएस को 16% वोट शेयर मिल सकता है।
कर्नाटक के विधानसभा चुनाव तो पुरे हो गए और अब दौर शुरू हो गया है आकलन का ,लगभग सभी टीवी चैनेल्स ने अपने अपने सर्वे के मुताबिक नतीजों पर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। ये एग्जिट पोल्स शायद अभी सत्ताधारी बीजेपी के लिए थोड़े दुखदाई तो है क्युकी लगभग सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस आराम से सरकार बनाते हुए दिख रही है , पर ये कितने आराम से होगा ये तो नतीजों पर ही निर्भर करता है। इन एग्जिट पोल्स में जेडीएस भी मौका मिलने पर किंगमेकर बनती हुई दिखाई दे रही है और ये भी हो सकता है वो किंग ही बन जाए क्युकी अगर किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो जेडीएस पर ही कर्नाटक का भविष्य निर्भर करेगा।
एग्जिट पोल्स क्या कह रहे है ?
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 43% वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 35% वोट मिलने का अनुमान है। इस पोल के अनुसार जेडीएस को 16% का वोट शेयर मिल सकता है।
सीट प्रोजेक्शन:
आईएनसी: 122-140
भाजपा: 62-80
जेडीएस: 20-25
ओथ: 0-3
एबीपी सी-वोटर के मुताबिक
एबीपी सी-वोटर सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 41% वोट मिलेंगे, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा को 38% वोट शेयर पर संतोष करना होगा। इस पोल के मुताबिक जेडीएस को 15 फीसदी वोट मिलेंगे.
सीट प्रोजेक्शन:
आईएनसी - 100-112
भाजपा - 83-95
जद (एस) - 21-29
ओटीएच - 2-6








