Oct 1, 2024
Actor Govinda Accidentally Shot Himself : बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) अपनी ही रिवॉल्वर से घायल हो गये है और उनका इलाज मुंबई के एक हॉस्पिटल में चल रहा है. जानकारी की माने तो यह हादसा 1 अक्टूबर की सुबह हुआ जब गोविंदा अपनी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे. फिलहाल वो आईसीयू में है और उनका इलाज चल रहा है. उन्हे घुटने के पास गोली लगी थी. अब गोली को निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं और चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में अब तक गोविंदा या फिर उनके परिवार की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस के बयान का भी इंतजार है.
सुरक्षा के लिए अपने साथ रखते है लाइसेंसी रिवाल्वर
जानकारी की माने तो गोविंदा अपनी सुरक्षा के चलते लाइसेंसी रिवाल्वर अपने साथ रखते है. उनकी इसी रिवाल्वर से इस बार ये बड़ा हादसा हो गया. खबरों की माने तो फिलहाल पुलिस ने रिवाल्वर अपने पास जब्त कर ली है और आगे की जांच भी शुरु हो गई है. गोली लगने की वजह से गोविंदा का खून कुछ ज्यादा बह गया था. जिस वजह से उन्हे तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया था.