Loading...
अभी-अभी:

Serum Institute Of India के मालिक Adar Poonawalla, अब होंगे करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन के हिस्सेदार

image

Oct 22, 2024

Serum Institute Of India के मालिक Adar Poonawalla, अब होंगे करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन के हिस्सेदार

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम धर्मा प्रोडक्शन  की आधी हिस्सेदारी वैक्सीन मेकर कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक अदार पूनावाला को बैच दी गई है। करण जौहर के इस प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को आलिया भट्ट, वरुण धवन  जैसे एक से एक बेहतरीन एक्टर दिए है। जिन्होनें इंडस्ट्री में धमाल माचा दिया है। साथ ही धर्मा प्रोडक्शन की बनाई हुई फिल्में कभी खुशी कभी गम, डियर जिंदगी, कुछ कुछ होता है, कल हो ना हो और कपूर एंड सन्स जैसी कई फिल्में आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की धमाकेदार फिल्में  है।  

धर्मा प्रोडक्शन  की वैल्यूएशन कुल 2000 करोड़ की है। इस प्रोडक्शन के 50% के हिस्सेदार अदार पूनावाला को इसका आधा 1000 करोड़ देना होगा । साथ ही बचे 50% के हिस्सेदार करण जौहर ही रहेंगे। कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन करण जौहर ही रहेंगे और कंपनी के CEO अपूर्वा मेहता  ही रहेंगे।         

क्यों अदार पूनावाला बने धर्मा प्रोडक्शन के हिस्सेदार

करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन के लिए एक सही पार्टनर की तलाश कर रहे थे। जो उन्हें इन्वेस्टमेंट और क्रिएटिव कंट्रोल में मदद कर सकें। यह डील को करण जौहर के प्लेन का हिस्सा माना जा रहा है। प्रोडक्शन हाउस के 50% के हिस्सेदार अदार पूनावाला के निवेश से डिजीटल प्लेटफॉर्म्स की डिमांड को पूरा कर सकेंगे।

 क्या है धर्मा प्रोडक्शन का इतिहास

प्रोडक्शन हाफस धर्मा प्रोडक्शन को  करण जौहर के पिता यश जौहर ने साल 1976 में इसकी शुरूआत की थी ।  धर्मा प्रोडक्शन हाउस को इस सास 48 साल पुरे हो गए है। यश जौहर का दिहांत 2004 में हुआ था जिसके बाद से इस प्रोडक्शन हाफस को करण जौहर ही चलाते आ रहे है। करण जौहर ने अपनी 25 साल की उम्र से ही फिल्में बनानी शुरू कर दी थी । उनकी पहली फिल्म कभी खुशी कभी गम को उन्होनें डायरेक्ट किया ।

 

 

 

 

 

Report By:
Author
Swaraj