Oct 22, 2024
दिपावली के त्योहार को देखते हुए मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार बड़ी खुशखबरी लाई है. वित्त विभाग ने राज्य के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को एंडवास सैलरी देने का आदेश जारी किया है. CM मोहन यादव की घोषणा के बाद विभाग ने दिवाली से पहले कर्मियों की सैलरी क्रेडिट करने का आदेश जारी कर दिया है. अगले हफ्ते सभी कर्मचारियों के अकाउंट में उनकी सैलरी ट्रांसफर हो जाएगी. वही सरकारी कर्मचारी के अलावा स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम, विश्वविद्यालय और अन्य स्थानों के आउटसोर्स कर्मचारी को भी सरकार एडवांस सैलरी देगी.
वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी
वित्त विभाग ने त्योहार से पहले मध्य प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों को एडंवास सैलरी देने का आदेश जारी कर दिया है. CM डॉ मोहन यादव ने घोषणा की थी की धनतेरस से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी क्रेडिट कर दी जाएगी ताकि सभी दिपावली का पर्व धुमधाम से मना सकें.
कब क्रेडिट होगी सैलरी?
प्रदेश में आठ लाख कर्मचारियों की दिवाली को रौशन करने के लिए CM मोहन यादव ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी दिपावली से पहले ही देने का फैसला लिया है. CM के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है. अब कर्मचारियों के अकाउंट में 28 अक्टूबर को सैलरी जाएगी.
कर्मचारीयों ने की थी मांग
मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ ने मोहन सरकार से एडवांस सैलरी की मांग की गई थी. कर्मचारीयों का कहना था की एडवांस सैलरी मिलने से छोटे कर्मचारियों को राहत मिलेगी. वही संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने भी मांग की है कि दीपावली को देखते हुए 25 अक्टूबर तक संविदा और आउटसोर्स वाले सभी कर्मचारियों को एडवांस सैलरी दी जाए, जिससे वे अच्छे से त्योहार मना सकें.