Dec 23, 2022
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोडपति सीजन 14' में नजर आ रहे हैं। यह सीरियल अब विदाई की ओर है। हालांकि इस समय जूनियर केबीसी आ रहा है, जिसमें नन्हें मुझे स्कूली बच्चे हॉट सीट पर विराजमान दिखाई देते हैं। बीते एपिसोड में भी उनके सामने हॉटसीट पर कारवी शर्मा बैठी।
उन्होंने एक एक करके सभी सवालों के जवाब देने शुरू किए लेकिन बीच में जब बिग बी ने कंटेस्टेंट का रिपोर्ट कार्ड चेक किया, जिसमें लिखा था कि उन्हें कम हाइट वालों से नफरत होती है। इसके बाद एक्टर ने अपनी हाइट से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया जिसके बाद वह दंग रह गई। कारवी शर्मा की पसंद नापसंद का रिपोर्ट कार्ड अमिताभ बच्चन ने देखा और पूछा कि उन्हें अपनी कम हाइट से नफरत क्यों है। इस पर कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि वह अपनी क्लास में सबसे छोटी हैं। फिर शो के होस्त अपनी हाइट का जिक्र करते हैं और बताते हैं कि उससे स्कूल के दिनों में अपनी इस लंबी हाइट की वजह से कितने नुकसान हुए।
उन्होंने बताया हमारे स्कूल में बॉकसिंग बहुत जरूरी थी और क्योंकि मेरी हाइट ज्यादा था तो मुझे सीनियर्स की लिस्ट में एड कर दिया गया था। बहुत मार खाता था मैं स्कूल में सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं लंबा था। अमिताभ बच्चन की हाइट करीब सवा छह फीट है। वह इंडस्ट्री में लंबू के नाम से भी पहचाने जाते हैं। उनके ही कद को लेकर कई गाने भी बनाए जा चुके हैं।