Loading...
अभी-अभी:

बाबा के ढाबा पर पहुंचा ये मशहूर अभिनेता, वीडियो शेयर कर कही ये बात

image

Oct 20, 2020

बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ था जो 'बाबा का ढाबा' का था। उस वीडियो में एक ओल्ड कपल नजर आया था जिनके यहाँ कोई खाने नहीं आता था। उनका काम लॉकडाउन के बाद से बंद ही हो गया था। वहीँ उनके वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग उनकी मदद के लिए पहुँच गए थे। ऐसे में अब एक बॉलीवुड स्टार भी बाबा के ढाबा पर पहुंचा है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर अपार शक्ति खुराना की।

वह हाल ही में 'बाबा का ढाबा' पर पहुंचे। आप देख सकते हैं अपारशक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बाबा के ढाबा के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के बैकग्राउंड में बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग हंसते नजर आ रहे हैं। वहीँ इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपारशक्ति ने लिखा, "गौरव वासन से वादा किया था कि जब दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा पर कुछ खाउंगा, और फाइनली हमने ये कर लिया।"

 

आप देख सकते हैं अपारशक्ति ने अपने वीडियो में बताया, "मैंने अब तक का सबसे शानदार पनीर खाया है। गौरव आप पर गौरव है हम सबको उसके लिए जो आपने बाबा के लिए किया है। वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं ये आपसे सीखना चाहिए।" आपको हम यह भी बता दें कि गौरव वही शख्स हैं जिन्होंने बाबा का ढाबा का वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर करके इसे वायरल कर दिया था।