Aug 13, 2020
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। सुशांत की कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी सामने आ गए हैं। उधर रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स से भी एक खुलासा हुआ है कि वो बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के कांटेक्ट में थीं। आमिर खान, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य रॉय कपूर, राणा दग्गुबाती, सनी सिंह तथा श्रद्धा कपूर के साथ रिया ने बात की थी। हालांकि इस सूची में एक ऐसा भी नंबर है जो डाउटफुल माना जा रहा है।
रिया ने इस नंबर पर किये 63 बार कॉल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया ने अपने मोबाइल में एक नंबर AU नाम से सेव कर रखा है। ये नंबर संदिग्ध बताया जा रहा है। रिया ने इस नंबर से 63 बार बातचीत की है। इस नंबर की बेहद चर्चा भी हो रही है। हालांकि इसे लेकर अब एक्ट्रेस रिया की टीम की ओर से सफाई भी आ गई है।
इस नंबर पर होती थी रिया की बात
AU नाम से सेव किए गए इस नंबर को लेकर अभिनेत्री की टीम की ओर से कहा गया है कि ये नंबर अनन्या उधास का है। अनन्या, रिया की फैमिली मित्र हैं। इसी कारण दोनों के मध्य अक्सर बातचीत होती थी। हालांकि रिया तथा अनन्या के मध्य इतनी बातचीत क्यों होती थी, इस बात खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने आमिर खान को एक बार कॉल किया था जबकि आमिर ने उन्हें तीन SMS किये थे। वहीं रिया ने आदित्य रॉय कपूर को 16 बार कॉल किए थे, जबकि आदित्य ने उन्हें 7 बार फ़ोन किया। रकुल प्रीत सिंह को 30 बार कॉल किया, जबकि उनकी तरफ से 14 बार कॉल आया था। इसी के साथ मामले की जांच लगातार की जा रही है।