Loading...
अभी-अभी:

भारत में बारिश का कहर, इन जगहों पर जारी हुआ हाई अलर्ट

image

Aug 13, 2020

एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे स्थान पर भारी बरसात अपना कहर बरपा रही है। बीते माह असम, बिहार सहित कई क्षेत्रों में बाढ़ से हाल खराब रहे, फिर यूपी के कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। वहीं, अब उत्तराखंड के बहुत क्षेत्रों में सड़के टूट गई, कई किलोमीटर तक नदी बहती दिख रही है। राज्य के मसूरी इलाकों और इसके आसपास क्षेत्रों से खतरनाक दृश्य सामने आए है।

कई जगहों पर हाई अलर्ट जारी
बता दें कि, इनके अलावा राजधानी दिल्ली में भी बीते काफी वक्त से रुक-रुक के बरसात हो रही है। बीती रात भी वहां बहुत बारिश हुई, जिससे जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा आज के लिए भी कई स्थानों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। आगामी दिनों में भी मौसम खराब रहने की आसार है।

भारी बारिश के साथ आसमान में छाये बादल 
दिल्ली में रात भर और सुबह की भारी बरसात ने गुरुवार को गर्म मौसम से बहुत आवश्यक राहत दिलाई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर भारी बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम महकमें ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद सहित दिल्ली से सटे कई क्षेत्रों के लिए 'हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश' की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, 'दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, जींद, नरवाना, महम, गुरुग्राम, मानेसर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल, होडल, बुलंदशहर, गुलोथि, गुलाल, गुल्थी के बहुत हिस्सों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बरसात होगी।