Loading...
अभी-अभी:

इस दिन शादी करने वाले हैं नेहा रोहनप्रीत, शादी का कार्ड हुआ वायरल

image

Oct 19, 2020

बॉलीवुड। पंजाबी गाने गाकर सभी का दिल जीतने वाली नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। जी हाँ, वह इन दिनों अपनी शादी के कारण सुर्ख़ियों में बनी हुईं हैं। आप जानते ही होंगे उनका नाम रोहनप्रीत सिंह संग जुड़ा है और दोनों की शादी के लिए अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। मिली जानकारी के तहत दोनों 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और ऐसी खबरें काफी समय से वायरल हो रहीं हैं। वहीँ अब एक और खबर आई है जो यह है कि दोनों अपनी शादी के दो दिन पहले यानी 22 अक्टूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे। दरअसल, कहा जा रहा है इस मौके पर दोनों के ही घरवाले मौजूद रहेंगे।

https://twitter.com/Bombayfilmprod/status/1315549298034003970

बता दें कि, इससे पहले दोनों की शादी का एक वेडिंग कार्ड भी वायरल हुआ था और इस कार्ड में शादी से जुड़ी सारी जानकारियां थीं। वैसे इस कार्ड को देखकर लोग इसे नेहा का पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। कई ऐसे लोग हैं जिनका यह कहना है कि 'नेहा कक्कड़ का अगला म्यूजिक एल्बम 'नेहू दा ब्याह' 21 अक्टूबर को रिलीज होना है और इसी के लिए दोनों ने ये स्टंट किया है।' वैसे अब तक सच्चाई क्या है, इसका पता नहीं लग पाया है। यह तो अब वक्त ही बताएगा।