Loading...
अभी-अभी:

अगर NCB ने Bollywood में प्रवेश किया, तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे : कंगना रनौत

image

Aug 26, 2020

सुशांत सिंह राजपूत केस में दिन पर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में ड्रग्स को लेकर नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस समय सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि 'मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती नशे के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करती है। यह बात सामने आने के बाद रिया के वकील ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। वहीं अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना ने ट्वीट कर कही ये बात..
कंगना ने एक ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने Bullywood में प्रवेश किया है, तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे, यदि ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। आशा है @PMOIndia स्वच्छ भारत मिशन के तहत Bullywood कहलाने वाले गटर की सफाई करें। आप सभी जानते ही होंगे कि पिछले कुछ दिनों में सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स के इस्तेमाल का एंगल सामने आया है। इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट सामने आई जिसमे रिया की पुरानी व्हाट्सएप चैट का खुलासा हुआ। उसी के हवाले से रिया के ड्रग्स के इस्तेमाल के दावे किए जा रहे हैं।

ड्रग्स लेने के मामले पर रिया के वकील ने पेश की सफाई
बीते दिनों इन्ही आरोपों पर रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने सफाई जारी कर दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। वह किसी भी वक्त ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं। वैसे इस समय सीबीआई पूरी तरह से सुशांत के केस को टटोलने में लगी हुई है। अब यह देखना होगा कि आखिर कब होगा इस केस का फैसला।