Loading...
अभी-अभी:

IPL को लेकर आप नहीं जानते होंगे ये बहुत बड़ी बात

image

Aug 26, 2020

इसीलिए 30% मैच हार जाती है RCB...

मुंबई। आईपीएल शुरू होने से पहले उन खिलाड़ियों की चर्चा शुरू हो जाती है, जो क्रिकेट की दुनिया के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। विराट कोहली उन नामों में से एक हैं। कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से न सिर्फ खेलते हैं, बल्कि लंबे समय से आरसीबी की कमान भी उनके हाथों में हैं। कोहली की टीम बैंगलोर में उनके अलावा हमेशा एक से बढ़कर एक खिलाड़ी रहे हैं। एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन जैसे कई विस्फोटक खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद RCB कभी भी IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। इतना ही नहीं, आईपीएल में कोहली की टीम 30 फीसदी मैच तो सिर्फ इसलिए हार जाती है, क्योंकि डेथ ओवर में गेंदबाज जमकर रन लुटाते हैं।


चहल ने बताई हारने की सबसे बड़ी वजह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले 6 साल से खेल रहे युजवेंद्र चहल ने कहा है कि, जब टीम में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क थे, वो साल अगर छोड़ दें, तो हमारी सबसे बड़ी परेशानी डेथ ओवर में गेंदबाजी रही है। हम 16वें या 17वें ओवर तक विरोधी टीम के बल्लेबाजों को बांधकर रखते हैं, लेकिन RCB अपने 30 फीसदी मैच, आखिर के 3 से 4 ओवर्स में जमकर रन लुटाने की वजह से हार जाती है। चहल ने ये बड़ी बात एक लाइव चैट के दौरान कही।

इस बार गेंदबाजी में हैं ज्यादा विकल्प

RCB के पास बल्लेबाज तो हमेशा जबरदस्त रहे हैं, लेकिन गेंदबाजी कई बार कमजोर दिखी है। हालांकि, इस बार पहली जीत की आस लगाए बैठी बैंगलोर ने गेंदबाजी में ज्यादा विकल्प रखे हैं। यूएई में होने वाली IPL-13 में RCB के पास युजवेंद्र चहल के अलावा डेल स्टेन, क्रिस मॉरिस, उमेश यादव, नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं। चहल के मुताबिक, अबकी बार डेथ ओवर में गेंदबाजी के लिए हमारे पास कई विकल्प हैं, जबकि पहले ये बात मिसिंग थी।


3 बार खिताब के एकदम करीब पहुंची RCB

खिताब जीतने की आस में आरसीबी हमेशा बड़ी रकम खर्च कर धुरंधर खिलाड़ियों को लेती है, लेकिन अफसोस उसके हाथ अब तक एक भी खिताब नहीं आ सका है। हालांकि, आरसीबी 3 बार फाइनल तक का सफर कर चुकी है। साल 2009, 2011 और आखिर बार 2016 में कोहली की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इसके बाद से लगातार RCB का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। अब देखना है कि क्या इस बार कोहली की टीम का IPL-2020 में टशन देखने को मिलेगा या फिर बदकिस्मती फिर RCB को खिताब से दूर रखेगी।