Dec 22, 2022
16 करोड़ के बजट से बनी फिल्म को नॉमिनेशन के लिए भेजा गया
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। फिल्म दुनिया में तेजी से कमाई कर रही है। अब 'कांतारा' को ऑस्कर 2023 में भेजने की तैयारी चल रही है। फिल्म के ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए आवेदन जमा कर दिया गया है। होम्बले प्रोडक्शंस की फाउंडर विद्या किरगंदूर ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया है कि फिल्म की कहानी दुनिया भर के लोगों को आकर्षित कर रही है।
ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई 'कांतारा'
जानकारी के मुताबिक, विजय किरगंदूर ने कहा कि हमने 'कांतारा' के लिए ऑस्कर के लिए आवेदन जमा किया है। वर्तमान में नामांकन हो चुके हैं लेकिन अंतिम रूप नहीं दिए गए हैं। फिल्म 'कांतारा' की कहानी ऐसी है कि उम्मीद ही नहीं है कि फिल्म दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करेगी।
गौरतलब है कि फिल्म 'कांतारा' पहले सिर्फ कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए इसे तेलुगू, हिंदी और मलयालम में डब किया गया था। यह फिल्म केवल 16 करोड़ के बजट में बनी थी और अब तक दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 'कांतारा' को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में स्ट्रीम किया गया है।
'कांतारा 2' का इंतजार
विजय किरगंदूर ने कहा- 'कांतारा' की सफलता को देखते हुए इसकी फ्रेंचाइजी बनाने की भी योजना है। ऋषभ फिलहाल बाहर हैं, जब वह वापस आएंगे तो हम चर्चा करेंगे कि सीक्वल बनाया जाए या प्रीक्वल। हमारे पास 'कांतारा 2' की योजना है लेकिन कोई समयरेखा नहीं है। फिल्म की सफलता को देखकर फैंस 'कांतारा 2' का इंतजार कर रहे हैं।