Dec 22, 2022
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर लंबी चर्चा का जवाब देते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जवाब गौर करने लायक था, सीएम ने पहली बार कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार के दौरान हुए घोटालों की परतें खोलनी शुरू की| चौहान ने कहा कि इतना लचर अविश्वास प्रस्ताव मैंने आज तक नहीं देखा है। अलबत्ता विपक्ष के विधायकों के सम्मान का ध्यान रखा जाएगा। कल कांग्रेस सदस्यों ने कहा था कि प्रजा पर तंत्र हावी हो रहा है अफसर उनकी बात नहीं सुनते हैं। आज अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब के दौरान भी नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह व पूर्व सीएम कमलनाथ सदन में मौजूद नहीं थे। डॉ. सिंह अपनी मां की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से ग्वालियर चले गये । जबकि नाथ कल भी सदन में नहीं थे। सदन में अविश्वास के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री चौहान पूरे विश्वास से लबरेज नजर आए, हालांकि उनके जवाब के दौरान कई बार सदन में शोरशराबे की भी स्थिति बनी, गोपाल भार्गव ने कहा, डेढ घंटे में सीएम का भाषण बिना बाधा के दो मिनट भी नहीं चल पाया। लेकिन करीब दो घंटे के जवाब के दौरान शिवराज ने बिंदुवार जवाब दिये।
शिवराज के भाषण की ख़ास बातें -
कांग्रेस की सरकार ने महा पाप किए कलेक्टर एसपी की पोस्टिंग में भारी दलाली की मंत्रालय को दलालों का अड्डा बनाया, भ्रष्टाचार की विश्व मेल ऐसी फैली कि पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मच गई। पदों की बंदरबांट की गई।
2018 के चुनाव के बाद चाहता तो सरकार बना सकता था लेकिन मैंने विपक्ष में बैठना मंजूर किया।
कांग्रेस ने सरकार जाते-जाते आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल देने के लिए 63 करोड का घोटाला किया।
मैं कार से चलने वाला व्यक्ति हूं जरूरत पढ़ने पर ही हेलीकॉप्टर से जाता हूं। कमलनाथ तो हमेशा हावा में उड़ते हैं|
जब कांग्रेस सरकार जा रही थी उस समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल देने के लिए स्तीफा देने से 15 मिनिट पहले 63 करोड़ रुपए का मोबाइल घोटाला कर डाला।
पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का अपराध हुआ था तो कांग्रेस की सरकार में हुआ था। 500 रुपए गुरुजी आपने रखे, शिक्षाकर्मी आपने रखे, अपने बच्चों के भविष्य को चौपट और बर्बाद करने का पाप किया।
सीएम ने कहा, टेंडर की शर्तों में बांध की नींव बनने तक भुगतान का प्रावधान था। छिंदवाड़ा कॉम्प्लेक्स में पाइपलाइन वितरण प्रणाली में लगने वाली सामग्री के 2000 करोड़ एडवांस दे दिए गए। सामग्री मिली नहीं। पाइपलाइन प्रणाली में कौन से पाइप लगेंगे, ये पहले तय था। उनकी शर्तों में 25-4- 2019 को शर्तों को बदल दिया गया। संदिग्ध गुणवत्ता की जीआरपी पाइपलाइन लगाने का प्रावधान किया गया।
गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की गई संबल योजना से लाखों गरीबों के नाम कांग्रेस की सरकार ने काट दिए। हमने बच्चों को लैपटॉप देने की योजना शुरू की थी, कांग्रेस सरकार ने लैपटॉप बांटना भी बंद कर दिया था।
कमलनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार का लोकव्यापीकरण कर दिया।
मैं दावे के साथ कहता हूं 2003 तक भी कांग्रेस की सरकार थी, कभी कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग में पैसा नहीं लिया गया यह इतिहास में पहली बार हुआ है।
माननीय अध्यक्ष महोदय मैं विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि पूरी शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का अपराध हुआ था तो कांग्रेस की सरकार में हुआ था।
500 रुपए गुरुजी आपने रखे, शिक्षाकर्मी आपने रखे, अपने बच्चों के भविष्य को चौपट और बर्बाद करने का पाप किया है।
हमने शिक्षाकर्मी हो चाहे, गुरुजी हो,पूरे अध्यापक बनाए आज उनकी सैलरी सम्मानजनक है।आज 35, 40,45 हजार रुपया उनको सैलरी मिल रही है।
शिक्षकों की भर्ती का काम लगातार जारी है, एक लाख भर्तियां मैंने कही है अब तक 1लाख 13 हज़ार की योजना बन चुकी है।
15 अगस्त तक शिक्षकों की भर्तियां भी होंगी, पुलिस में भी भर्ती होगी कोई भी विभाग नहीं छूटेगा, भर्तियों का काम जारी है।
पिछड़े वर्ग को छलने का काम किया गया था आप थे जिन्होंने यह फैसला किया, स्टे हो जाने दिया और बाद में पीएससी के संदर्भ में एक और फैसला आया तो आपने कहा था पीएससी में भी इसे लागू कर देंगे 27% आरक्षण आप चिंता मत करिए, कल बात हो गई है इसलिए मैं बहुत विस्तार में नहीं जाना चाहता।
सामान्य वर्ग के गरीबों के कल्याण के लिए भी हमने सामान्य वर्ग आयोग बनाया है। हम किसी समाज को नहीं छोड़ने वाले सभी समाज को लेकर आगे बढ़ते जाना है।
माननीय अध्यक्ष महोदय हमने भी कार्यवाही की लेकिन इसके कारण नहीं की। गुंडों पर कार्रवाई की, दबंगों पर कार्रवाई की, माफियाओं पर कार्रवाई की और मैं आज भी कह रहा हूं। कोई इसको अहंकार न कहे ये मन की तड़प है।
जो गुंडे- बदमाश हैं, माफिया हैं, अवैध कब्जा करने वाले, गरीबों की जमीन से खेलने वाले हैं। क्या उनको छोड़ा जा सकता है..?
आज मैं कहना चाहता हूं, "सभी कान खोल कर सुन ले। गुंडे, माफिया, जनता की जिंदगी से खेलने वाले कोई भी हो नहीं बचेंगे लेकिन हम निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करेंगे।"
पूरे प्रदेश की जनता हमारे रोम-रोम में रमी है और हमारी हर सांस में बसी है।
हम जिएंगे तो उनकी सेवा के लिए और मरेंगे तो उनके लिए यह केवल कहने के लिए नहीं है
कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में इनके नेता श्री राहुल गांधी जी ने जो बात कही थी वह टेलीविजन पर दिखाई गई, ऑडियो हैं, वीडियो हैं।
उन्होंने तय किया था कि 10 दिन में और उन्होंने गिनके कहा था। 10 दिन में अगर कर्जा माफ नहीं किया तो मैं मुख्यमंत्री बदल दूंगा। यह उन्होंने कहा था और यह ऑन रिकॉर्ड है।
आपने कर्जमाफी का कचरा कर दिया पूरा।
आप सुन लें! टेंडर की शर्तों में बांध की नीव तक निर्माण होने के बाद पाइप लाइन के पैसे का भुगतान का प्रावधान था
लेकिन, आपकी सरकार ने मापदंड शिथिल कर दिए और गलत तरीके 877 करोड़ 57 लाख रुपए आपने किया आपकी सरकार ने, कमलनाथ जी की सरकार ने भुगतान किया।
मैं आपका भी सहयोग चाहता हूँ मेरे जो विधायक साथी हैं पक्ष के और विपक्ष के उन दोनों से कहना चाहता हूं।
पेसा किसी के खिलाफ नहीं है मुझे पता चला है कि आग लगाने की साजिश हुई है यह पेसा किसी के खिलाफ नहीं है और यह काम भी कांग्रेस ही करती है
इसे सामाजिक समरसता के साथ हमने लागू किया है।
माननीय अध्यक्ष महोदय हमने भी कार्यवाही की लेकिन इसके कारण नहीं की। गुंडों पर कार्रवाई की, दबंगों पर कार्रवाई की, माफियाओं पर कार्रवाई की और मैं आज भी कह रहा हूं। कोई इसको अहंकार न कहे ये मन की तड़प है।
जो गुंडे- बदमाश हैं, माफिया हैं, अवैध कब्जा करने वाले, गरीबों की जमीन से खेलने वाले हैं। क्या उनको छोड़ा जा सकता है..?
आज मैं कहना चाहता हूं, "सभी कान खोल कर सुन ले। गुंडे, माफिया, जनता की जिंदगी से खेलने वाले कोई भी हो नहीं बचेंगे लेकिन हम निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं करेंगे।"
आप सबूत पूछ रहे थे जब सरकार जा रही थी उस समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल देने के लिए स्तीफा देने से 15 मिनिट पहले 63 करोड़ रुपए का मोबाइल घोटाला कर डाला।