Loading...
अभी-अभी:

‘बेफिक्रे’ के लिए LIP-JOB कराने पर ये बोलीं वाणी कपूर

image

Nov 28, 2016

आदित्या चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह की को स्टार वाणी कपूर चर्चा में हैं, लेकिन फिल्म के लिए नहीं लिप जॉब के लिए। वाणी को लेकर काफी दिन से खबरें जोरों पर थीं कि उन्होंने ‘बेफिक्रे’ में हॉट और सेंसुअस दिखने के लिए लिप जॉब (सर्जरी) कराया है, ताकि किसिंग सींस के दौरान वो अच्छी दिखें। अब पहली बार वाणी ने अपनी सर्जरी को लेकर चर्चित खबरों पर जवाब दिया है। वाणी ने दावा किया कि उन्होंने लिप जॉब नहीं करवाया है। वाणी ने कहा कि वह तो मीडिया से बिलकुल डिस्कनेक्टेड हैं। उन्हें तो यह सब पता भी नहीं चलता। वाणी ने बताया कि इस फ़िल्म को करके वह खुश हैं। वाणी ने कहा,'क्या आपको मेरी लिप्स देख कर ऐसा लगता है। यदि कराया होता तो यह खुले नज़र आते और वैसे भी मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, जो मैं इन चीज़ों पर बर्बाद करूं।'

बेफ़िक्रे’ में रणवीर और वाणी के बीच केमिस्ट्री काफी हॉट दिख रही है। ट्रेलर और गानों में दोनों के बीच दिखे इंटीमेट सीन्स उत्सुकता फिल्म देखने के लिए बढ़ा देते हैं। । ‘बेफ़िक्रे’ 9 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के जरिये आदित्य चोपड़ा ने आठ साल बाद वापसी की है।