Loading...
अभी-अभी:

शादी को लेकर परिणीति की चुप्पी

image

Mar 30, 2023

राघव चड्ढा के साथ शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा रा गया। इस दौरान मीडिया ने उनसे शादी को लेकर सवाल किया जिसके जवाब में परिणीति ब्लश करती नजर आई। मीडिया ने उनसे पूछा, 'मैम वो जो न्यूज आ रहा है, वो कन्फर्म है क्या?' परिणीति ने इस सवाल का खुलकर जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उनकी चुप्पी और मुस्कान काफी कुछ बयां कर रही थी।

परिणीति और राघव भले ही अपने रिलेशनशिप के बारे में अभी कुछ नहीं कह रहे हो, लेकिन राघव चड्ढा के सहयोगी और आम आदमी के सांसद संजीव अरोड़ा ने इस खबर की ऑफिशियल पुष्टि कर दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आप दोनों को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों का साथ, प्यार और आनंद से भरा रहे मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'

रिपोर्ट के मुताबिक ये खबरें थीं कि दोनों का परिवार एक दूसरे के टच में है और जल्द ही किसी तारीख की घोषणा हो सकती है। अभी दोनों के फैमिली मेंबर्स अपने-अपने काम में व्यस्त हैं, इसलिए डेट के अनाउंसमेंट में समय लग रहा है। हालांकि, वे इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं। किसी बड़े इवेंट पर इंगेजमेंट की घोषणा हो सकती है। कार्यक्रम को बेहद प्राइवेट रखने की तैयारी है। दोनों के फैमिली मेंबर्स के अलावा चुनिंदा लोग ही इस फंक्शन में शामिल होंगे।

राघव और परिणीति को दो दिन पहले मुंबई के बांद्रा में लंच करते देखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों तब से एक दूसरे को जानते हैं, जब वे इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे थे। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में पढ़ाई की है, जबकि राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की।

परिणीति और राघव को इंग्लैंड में 'भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स के सम्मान सेनवाजा गया था। इस इवेंट में 75 लोगों को अवॉर्ड दिया गया था। इसमें ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था। राघव चड्डा के पहले परिणीति का नाम डायरेक्टर मनीष शर्मा से साथ जुड़ चुका है। मनीष को शाहरुख खान की फैन, परिणीति की डेब्यू फिल्म लेडिज वर्सेज रिकी बहल और शुद्ध देशी रोमांस जैसी फिल्में डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और मनीष को अलग हुए एक साल हुए हैं।