Dec 10, 2022
रानी मुखर्जी (Rani Mukerjee) की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। ये फिल्म अगले साल 03 मार्च को रिलीज होगी।
रानी ने भी इस लुक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। रानी इस फिल्म से पूरे दो साल बाद परदे पर वापसी करने जा रही हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
ये एक इंडियन कपल की सच्ची कहानी है, जिनके बच्चे को साल 2011 में नॉर्वेजियन वेलफेयर सर्विस द्वारा छीन लिया गया था। फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा क्रिस्टजन उक्सकुला, एर्की लॉर और कैरल टैम अहम भूमिका में नजर आएंगे।
आपको बता दें कि रानी की इस फिल्म की घोषणा साल 2021 मार्च में की गई थी और 18 अक्टूबर 2021 में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गया थी। ये फिल्म पहले 20 मई 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है।