Dec 10, 2022
एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अब ये फिल्म दुनियाभर के अवॉर्ड्स अपने नाम करती जा रही है। हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म के लिए नामांकित होने के बाद अब फिल्म को नेशनल बोर्ड ऑफ रिव्यू (एनबीआर) द्वारा वर्ष की 10 बेस्ट फिल्मों में भी शामिल हो गई है। एनबीआर की टॉप-10 सूची में नामित होने के बाद इस फिल्म के ऑस्कर जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। दलअसल, एनबीआर न्यूयॉर्क में फिल्म जगत के जानकार लोगों का एक संगठन है। इस संगठन के 100 से अधिक सदस्य दुनियाभर में रिलीज हुई फिल्मों में से 10 बेस्ट फिल्म का चयन करते हैं।
मैं वो प्रोजेक्ट करना चाहता हूं, जो मुझे खुशी देः अर्जुन कपूर
'संदीप' और 'पिंकी फरार' में अर्जुन कपूर ने एक हरियाणवी कॉप का किरदार निभाया था। हाल ही में अर्जुन कपूर ने बताया कि वो अपनी अपकमिंग फिल्मों में अलग-अलग शैलियों में काम करेंगे। अर्जुन ने कहा.... एक एक्टर के रूप में सिनेमा में मेरा सफर काफी कुछ सीखने और विकास करने का रहा है। मुझे लगता है कि सिनेमा में मुझे अपना रास्ता मिल गया है और मैं जान चुका हूं कि मैं ऑनस्क्रीन क्या करना चाहता हूं? मुझे अहसास हो गया है कि मैं केवल वो प्रोजेक्ट करना चाहता हूं, जो मुझे खुशी दें और मुझे स्क्रीन पर ज्यादा मैच्योर बनाने में मदद करेंगे। मैं ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता था, जो मुझे स्क्रीन पर परफॉर्मेंस देने में मदद करें।'