Sep 10, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती जेल में हैं। बता दें कि, बीते दिनों सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक नोट शेयर करते हुए रिया पर निशाना साधा था। इसके जवाब में रिया की दोस्त और फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने भी अंकिता को खरी-खोटी सुनाई थी। शिबानी ने कहा था कि अंकिता लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कर रही हैं। शिबानी के इस बयान पर अब अंकिता ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
https://twitter.com/anky1912/status/1304066241603104768
अंकिता लोखंडे ने एक और ओपन लेटर लिखकर दिया है। उन्होंने अपने लेटर में अपने करियर के बारे में बताया है वो कहती है कि 'टीवी इंडस्ट्री में काम करने वालों को कभी भी कम नहीं समझना चाहिए। इसके अलावा इस लेटर में उन्होंने सीरियल पवित्र रिश्ता से शुरू हुए अपने एक्टिंग करियर का भी जिक्र किया है।








