Sep 10, 2020
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ ब्लाक के अलीकूद (तालगांव) गांव के नाला में पुलिया नहीं होने के कारण ग्रामीण आज भी ट्यूब और बांस के नाव बनाकर नाला पार करने पर मजबूर हैं। ग्रमीण राशन समान लेने के लिए भटगांव जाते हैं। जहां जाने के लिए ग्रमीण ट्यूब और बांस की से बने नाव से नाला पार करने पर मजबूत है। वही ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधि,विधायक व अधिकारियों को पुलिया बनने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक पुलिया निर्माण नही किया सिर्फ अश्वासन पर अश्वासन देते हैं।







