Feb 7, 2023
राजस्थानी दाल बाटी चूरमा का खास स्टॉल
सूर्यगढ़ पैलेस में संगीत और हल्दी रसम
आज दोपहर 3 बजे महल की बावड़ी में शादी
बॉलीवुड के लिए आज का दिन खास है। इंडस्ट्री लव कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सोमवार को संगीत और हल्दी रसम का जश्न मनाया गया। जहां रणवीर सिंह और कंगना रनौत के गाने पर म्यूजिक डांस किया गया. फिलहाल हल्दी वाली जगह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं मंगलवार को होने वाले रिसेप्शन के लिए भी खास तैयारियां की गई हैं.
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को बीती रात खूबसूरत रोशनी से सजाया गया था और अंदर सिद्धार्थ-कियारा का म्यूजिक सेलिब्रेशन चल रहा था. दिन की शुरुआत में हल्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कार्यक्रम स्थल को पीले रंग की थीम पर सजाया गया। हल्दी की रस्म के दौरान सिड-कियारा के परिवार के साथ-साथ मेहमानों ने भी खूब मस्ती की।
रणवीर सिंह के गाने पर डांस
संगीत हो और उसमें रणवीर सिंह के गाने न हों, यह मुमकिन नहीं है। सोशल प्लेटफॉर्म पर मिली जानकारी के मुताबिक, संगीत संध्या में मेहमानों ने रणवीर के गाने 'मल्हारी' पर डांस किया. इसके अलावा कंगना रनौत का ऑल टाइम फेवरेट 'लंदन ठुमकदा' भी परफॉर्म किया गया। दूल्हा-दुल्हन के परिवार वालों ने कई स्पेशल अपीयरेंस दिए।
मेन्यू बेहद खास है
सिद्धार्थ और कियारा आज दोपहर 3 बजे महल की बावड़ी में सात फेरे लेंगे। इसके बाद रात में होने वाले रिसेप्शन को लेकर खास तैयारी की गई है. जानकारी सामने आई है कि मेन्यू में 10 देशों की 100 खास डिशेज को शामिल किया गया है. साथ ही राजस्थानी दाल, बाटी चूरमा का विशेष स्टॉल भी लगेगा ताकि बाहर से आए मेहमान राजस्थान के स्वाद का लुत्फ उठा सकें.








