Mar 30, 2023
साउथ सिनेमा की लीडिंग एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सा अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों ने फिल्म पुष्पा के लिए आइटम सॉन्ग करने से मना किया था। सामंथा के मुताबिक, उनके करीबी लोग नहीं चाहते थे कि वो तलाक के वक्त कोई आइटम सॉन्ग करें।
करीबियों ने कहा- आइटम सॉन्ग मत करो सामंथा ने मिस मालिनी से बात करते हुए कहा, 'जब मुझे 'ओ अंटवा' ऑफर हुई थी, उस वक्त मेरा तलाक होने वाला था। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद लोगों ने मुझसे कहा कि आइटम सॉन्ग मत करो। यहां तक कि जो मेरे सबसे करीबी दोस्त थे, जो हमेशा मुझे आगे, बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे।
उन्होंने भी मुझे बैकआउट करने को कहा। 'शादी नहीं चली इसमें मेरा कोई कसूर नहीं' सामंथा ने आगे कहा, मैंने सोचा कि क्या मैंने कोई अपराध किया है? मैं क्यों छिपकर रहूं। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था। मैं इस बात का इंतजार नहीं कर सकती थी कि लोग मुझसे नफरत करें, मेरी ट्रोलिंग करें और मैं थक हार कर घर में बैठ जाऊं।
मैं छिपने वाली नहीं थी, क्योंकि मैंने कोई अपराध नहीं किया था। मैंने शादी को अपना 100 प्रतिशत दिया। अब वो नहीं चली इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। मैं अपने आप को दोष नहीं दे सकती थी और न ही गिल्ट महसूस कर सकती थी । सामंथा ने बताया कि ऐसी कौन सी वजह थी ।