Loading...
अभी-अभी:

वरुण धवन और नताशा दलाल अलीबाग के मेंशन हाउस में शादी कर रहे विला का एक दिन का किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश

image

Jan 22, 2021

वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी को शादी कर रहे हैंl  वरुण धवन और नताशा दलाल अलीबाग के मेंशन हाउस में शादी कर रहे हैंl हालिया खबरों के अनुसार इस विला का एक दिन का किराया 4 लाख रुपए हैl आज उनकी संगीत सेरिमनी हैl इस मौके पर परिवार और कुछ खास दोस्त उपस्थित होंगेl

द मेंशन हाउस अलीबाग में 25 बेडरूम का एक शानदार विला हैl एक वेबसाइट के अनुसार द मेंशन हाउस का एक दिन का भाड़ा चार से साढ़े 4 लाख रुपए हैl इसमें रहना और खाना फ्री हैl वरुण और नताशा की शादी 3 दिन चलेगीl इसके चलते इस प्रॉपर्टी का वे लगभग 12 लाख रुपए

वरुण धवन की शादी में बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा लोग ही पहुंचेंगेl जिनमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण  जौहर, कटरीना कैफ और सलमान खान जैसे नाम शामिल है। 'हम तुम' और 'फना' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले फिल्मकार कुणाल कोहली अपनी पत्नी और बेटी के साथ शुक्रवार शाम अलीबाग के मेंशन हाउस पहुंचे। बता दें  कुणाल वरुण धवन के चचेरे भाई हैं