Jul 10, 2017
इंदौर : मानसून आने के एक महीने बाद भी इंदौर में पानी नहीं गिर रहा हैं। जिससे अब लोगों ने इंद्र देव को मनाने के लिये जतन करना शुरू कर दिया हैं। आज से सावन मास लग गया इसके बाद भी इंदौर में पानी नहीं गिर रहा हैं। जिससे किसान तो बेहद चिंतित हैं ही, शहर वासियों के सामने भी पीने के पानी की समस्या बनी हुई हैं। इंदौर के राजवाड़ा चौराहे पर इंद्रदेव को मनाने के लिये ब्राह्मण सोशल ग्रुप द्वारा हवन पूजन किया जा रहा हैं और इंद्र देव से पानी बरसाने की विनती की जा रही हैं।