Jul 10, 2017
मदंसौर : भगवान शिव की आराधना का महीना सावन सोमवार आज से शुरू हो गया हैं। मध्यप्रदेश के मदंसौर में स्थित एक मात्र अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर हैं। मंदिर में सावन के पहले सोमवार सुबह 4 बजे से भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गया हैं। दरबार में भक्तों के आने से पूरा मंदिर ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजायमान हो गया। सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान पशुपतिनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद की कामना की हैं। सुबह से पूजा अर्चना में लोगों ने भगवान का अभिषेक किया सुख समृद्धि के लिये मनोकामना मांगी है।